नये मतदाताओं का नाम जोडने में सहयोग करे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता -एसडीएम।…

गुड्डू कुमार सिंह पीरो । लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत नये व छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को निर्वाचक निबंधक सह अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में यहां आयोजित प्रशासनिक अघिकारियों व राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी पीरो के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिह्नित करने, शैडो जोन व वेनेरेवल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की पहचान करने सहित कई अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम सह निर्वाचक निबंधक ने दलित व महादलित वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं के साथ साथ युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडवाने पर बल दिया। इसके साथ ही संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के क्रम में तैयार मतदाता सूची पर दावा आपति दर्ज करने की जानकारी दी गई। बैठक में अवर निर्वाचक पदाधिकारी तौकिर किब्रीया, पीलो बीडीओ सुनील कुमार गौतम, तरारी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सहार बीडीओ, नगर परिषद पीरो के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार के अलावे राजनीतिक दलों की ओर से राजद के नगर अध्यक्ष मो मेराज खान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल सलाम कुरैशी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।