किशनगंज : आनंदबिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से महिला हुई लापता
लापता महिला के पति प्रिंस मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग में कार्यरत हैं। उसने अपनी पत्नी को किशनगंज स्टेशन के पास ट्रेन के शौचालय में जाते देखा था। इसके बाद से लापता महिला का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है

किशनगंज, 29 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, आनंद बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से न्यूजलपाईगुड़ी के लिए यात्रा कर रही एक महिला के किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।मुजफ्फरपुर की कुढ़नी निवासी महिला अपने पति प्रिंस कुमार के साथ उक्त ट्रेन की बोगी संख्या बी4 में अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। वह मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे सवार हुई थी। महिला के पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत किशनगंज रेल थाने में दर्ज करवायी है। इधर रेल थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद रेल थाना की पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है। रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है। सूचना पर कटिहार रेल सर्किल के इंस्पेक्टर राजीव चौधरी भी किशनगंज रेल थाना पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।लापता महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घूमने आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से न्यूजलपाईगुड़ी जा रहे थे। वे मुजफ्फरपुर में सवार हुए थे। उसके बाद दो बजे रात्रि में सो गए। उसकी पत्नी ट्रेन के शौचालय में गई। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। लापता महिला का पति पत्नी की खोजबीन ट्रेन में करने लगा। तब तक ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच चुकी थी। लापता महिला के पति प्रिंस मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग में कार्यरत हैं। उसने अपनी पत्नी को किशनगंज स्टेशन के पास ट्रेन के शौचालय में जाते देखा था। इसके बाद से लापता महिला का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।
उसने इसकी सूचना किशनगंज में अपने दोस्त को दी। लापता महिला की शादी पांच माह पूर्व फरवरी माह में हुई थी। पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है। रेल पुलिस के द्वारा आसपास के सभी थानों में सूचना दी जा रही है। पुलिस की जांच में महिला के मोबाइल का लास्ट लोकेशन रोसड़ा बता रहा था।