किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बाढ़ के दौरान महिला ने बच्चे को दिया जन्म

देवदूत बन पहुंची किशनगंज पुलिस, पानी में फंसे हुए मां और बच्चे का एसडीआरएफ की मदद से किया रेस्क्यू

किशनगंज, 28 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के दिघलबैंक में बाढ़ के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। लोगों का कहना है कि देवदूत बनकर पुलिस मौके पर पहुंची। पानी में फंसे मां और बच्चे का रेस्क्यू किया है। इस दौरान एसडीआरएफ की पूरी टीम भी मुस्तैद रही। इसके बाद दिघलबैंक के शीशाबाड़ी आदिवासी टोला की रहने वाली महिला और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। गौर करे कि जिले के विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष बाढ़ प्रभावित इलाके में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य भी किया गया है। ताकि उन्हें किसी प्रकार की हानि न हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। बूढ़ी कनकई, रतवा, मैची के जलस्तर बढ़ने से कई हिस्सों पर बाढ़ का पानी घुस चुका है। प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में तेजी लाने का प्रयास कर रहा है। किशनगंज और अररिया सीमा क्षेत्र में कनकई नदी उफान पर है। कोचाधामन के मजकुरी और जोकीहाट के डकैता गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button