महिला ने विषपान कर की आत्म हत्या, मायके वालो ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप।..….

पति समेत 13 अन्य पर महिला के भाई ने कराया प्राथमिकी दर्ज
गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। आयर थाना क्षेत्र के बरघरा गाँव मे शनिवार को देर शाम महिला ने विषपान कर आत्महत्या कर ली।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला की शादी दो साल पहले बरघरा गाँव निवासी स्वर्गीय राम प्रवेश यादव के पुत्र लल्लु यादव से हुई थी।कुछ ही माह पहले महिला अपने मायके चाँदी थाना के रमडिहल टोला से ससुराल आई थी।घर परिवार मे सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक ऐसी घटना सुनने को मिली।कुछ लोगो की माने तो महिला विषपान से पहले किसी से फोन पर बातें भी की थी।यह भी कहा जा रहा है कि महिला चार माह की गर्भवती थी।कुछ लोग की माने तो महिला तीन बहन थी और तीनो की मौत लगभग ऐसे ही हुई है।महिला की शाम के समय खाना बनाते समय हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद वह गिर पडी।गिरने पडने की आवाज सुन परिजन दौडे आये।महिला को ऐसी हालत मे देख परिजन आनन फानन मे इलाज के लिए आरा ले गये जहाँ महिला ने दम तोड दिया।उक्त घटना की सूचना मिलते ही आयर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर घटना की सूचना पर महिला के मायके वाले दौडे भागे आये।घटना के संबंध मे आयर थानाध्यक्ष मनीज कुमार ने बताया कि महिला का भाई अरविन्द कुमार द्वारा दहेज प्रताड़ना और गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।उसने आयर थाना मे महिला के पति के साथ साथ 13 अन्य लोगो के विरूद्ध आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।थाना प्रभारी के अनुसार शव को मायके वालो को हवाले कर दिया गया है।और घटना की छानबीन की जा रही है।थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।इस मामले मे खबर लिखे जाने तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हुई है।