किशनगंज : पुलिस के साईबर क्राईम सेल की तत्परता से 8,16,982.65 रूपये की साईबर धोखाधड़ी में से छः लाख रूपये रूपया रिकवर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-23.09.22 को धरमगंज, वार्ड नं०-11 निवासी तारकेश्वर प्रसाद सिंह पिता-स्व० सखारू लाल सिंह के मोबाईल फोन पर एक अज्ञात महिला मो० नं०-9088669558 से कॉल कर अपने आप को बैंक कर्मी बताकर इनसे क्रेडिट कार्ड का के०वाई०सी० कराने का अनुरोध किया गया। तारकेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा मना करने पर अज्ञात महिला द्वारा क्रेडिट कार्ड बंद कर देने का झांसा दिया गया। तब तारकेश्वर प्रसाद सिंह को अज्ञात महिला द्वारा इनसे इनके मोबाईल में एक अप्लीकेशन ‘‘एनीडेस्क एप‘‘ डाउनलोड कराया गया तथा उसमें नाम, आयु एवं मोबाईल नम्बर भरने को कहा गया। महिला के बतायेनुसार ये जैसे ही प्रक्रिया पूर्ण किये तो इनके मोबाईल पर बार-बार ओटीपी आने लगा। तब ये किसी धोखाधड़ी की आंशका होने पर सारे गतिविधि की सूचना देने के लिए क्रेडिट कार्ड एवं बैंक कस्टमर केअर से सम्पर्क किये। तब इन्हें पता चला कि भारतीय स्टेट बैंक एवं एचडीएफसी के इनके दो बैंक खाता से कुल-आठ लाख सोलह हजार नौ सौ बैरासी रूपये पैंसठ पैसे क्रेडिट कार्ड एवं फ्लीपकार्ट के द्वारा निकासी/खरिदारी कर ली गई है।दिनांक-26.09.2022 को ये किशनगंज पुलिस से सम्पर्क कर अपने साथ धोखाधड़ी होने की पूरी जानकारी दियेे। किशनगंज पुलिस द्वारा फौरन साईबर क्राईम पोर्टल पर उक्त धोखाधड़ी होने का टिकट जेनरेट किया गया, जिससे आज शनिवार दिनांक-01.10.2022 को तारकेश्वर प्रसाद सिंह के खाता से कटी हुई राशि में से छः लाख रूपये उनके खाता में वापस हो गया है। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं०-405/22 दिनांक-01.10.22 धारा-420/406/120(बी)/34 भा०द०वि० एवं 66 (सी०)/(डी०) आई०टी० एक्ट के अन्तर्गत साईबर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है। अनुसंधान जारी है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।