नवेंदु मिश्र
पाँकी – क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी के पति पिंटू गुप्ता के प्रयास से पलामू जिले के पांकी प्रखंड के हूरलौंग पंचायत के महुगांई गांव में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगाया गया। बिजली ट्रांसफार्मर लगने से लोगों में खुशी है। शुक्रवार को पिंटू गुप्ता ने पूजा अर्चना और फीता काट कर बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। गांव में बिजली आपूर्ति शुरू हो गया है। बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली ट्रांसफार्मर लगने के बाद लोगों को बिजली की समस्या अब दूर हो गई। मौके पर सुनैन राम, सुपेंद्र साव, संजय राम, जयपाल उरांव, बिजली साव, विवेक उरांव, सतेंद्र राम, विनोद भुइयां, विजय साव, अवधेश यादव, राजन गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।