ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दशकों से उपेक्षित स्थिति में रहे कुमार कालिका मेमोरियल कॉलेज में हमारे सम्मिलित प्रयासों से हाल ही में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की स्वीकृति मिली। जमुई जिला वासियों के लिए यह कॉलेज शिक्षा के साथ साथ लंबे समय से खेल और खिलाडियों के लिए भी प्रमुख स्थल रहा है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-यही कारण है कि के०के०एम० कॉलेज परिसर में खिलाड़ियों के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास हमारे

प्राथमिकताओं में है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हमने मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती श्यामा रॉय जी से आर०डी० ऐंड डी०जे० कॉलेज, मुंगेर में भेंट की। इस अवसर पर के०के०एम० कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ० श्री जगरूप प्रसाद जी एवं प्रोफेसर रणविजय सिंह जी उपस्थित थे। इस मौके पर जे०एम० फाइनेंशियल फाउंडेशन, जो अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कॉलेज परिसर में खेल के विकास में रुचि रखती है, उसके प्रतिनिधि के रूप में पूजा जी और धर्मेश जी भी उपस्थित थे। इसके अलावा ए-टीम स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स से अनिकेत जी मौजूद थे जिन्होंने कॉलेज परिसर में खेल के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव रखे और पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन पेश किया। मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० श्री जवाहर लाल जी और समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्री प्रभात कुमार जी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
मुखर और सहज व्यक्तित्व की धनी कुलपति डॉ० श्यामा रॉय जी खुद भी राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं और खेल के प्रति उनकी रुचि उत्साहवर्धक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!