ताजा खबर
जगदीशपुर के माननीय सदस्य श्री भगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी एवं बिहार विधान सभा में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत श्रीमती उषा कुमारी के आकस्मिक निधन पर बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ० प्रेम कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उन्होंने कहा कि वे एक कर्तव्य परायण महिला थीं। मेरी संवेदनाएं श्री कुशवाहा के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में असीम धैर्य प्रदान करें।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु दीघा घाट लाया गया , जहां माननीय अध्यक्ष की ओर से श्री राजीव कुमार, निदेशक, बिहार विधान सभा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।


