किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : कादोगांव में क्यों संचालित है अवैध खाद की दुकानें

विभाग के आंख पर बंधी हुई है पट्टी

किशनगंज, 09 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत के कादोगांव बाजार सहित साबोडांगी चौक में अवैध तरीके से कई खाद के गोदाम व दुकान संचालित है। इंडो नेपाल सीमा से महज एक किलोमीटर के अंदर की खाद के अवैध खरीद बिक्री का खेल चल रहा है। कादोगांव बाजार में कई खाद की दुकानें अवैध तरीके से संचालित है। अवैध खाद दुकान से तकरीबन  500 से 600 मीटर की दुरी पर थाना स्थित है। विभाग के विश्वशनीय सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार निबंधित खाद दुकान सीमा क्षेत्र से कम से कम 5 किलोमीटर दूर स्थित होते हैं। तो फिर किसके संरक्षण में सीमा क्षेत्र से महज कई सौ मीटर पर ही अवैध तरीके से खाद की दुकानें संचालित है। स्थानीय कुछ लोगों ने नाम ना बताने के शर्त पर कहा कि वर्षों से यह गोरखधंधा चल रहा है और इसे ना कोई रोकने वाला है और ना कोई टोकने वाला। इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ठाकुरगंज से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button