राज्य

राजद को चुनाव के समय ही क्यों याद आते हैं डा० श्री कृष्ण सिंह – शम्भूनाथ

सोनू कुमार:-राष्ट्रीय लोक जनता दल ने राजद से सवाल किया है कि उन्हें तब ही डा. श्री कृष्ण सिंह क्यों याद आते हैं जब चुनाव नजदीक होता है|

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई. शम्भूनाथ सिन्हा ने आज जारी एक बयान में कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने ए टू जेड का नारा बड़े जोर शोर से उठाया था परन्तु सत्ता में आते ही व्यावहारिक रूप से उस नारे को ठण्ढे बस्ते में डाल दिया| अब जब फिर से लोक सभा चुनाव नजदीक है तो डा. श्री कृष्ण सिंह की याद आने लगी| श्री सिन्हा ने सवाल किया कि डा. श्री कृष्ण सिंह को जब याद कर रहे हैं तो इसका भी जवाब उन्हें देना होगा कि मंत्री मंडल में राजद के एक मात्र ब्रह्मर्षि मंत्री से जब इस्तीफा लिया गया तो आज तक इस समाज के किसी भी अन्य प्रतिनिधि को फिर से शामिल क्यों नही किया गया|

श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान कुछ गैर पारम्परिक युवा मतदाताओं का झुकाव तेजस्वी यादव के प्रति हुआ था यही कारण था कि राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गयी परन्तु अब वह वर्ग भी राजद के असली चाल और चरित्र को समझ गया है| जिसका खमियाजा आने वाले चुनाव में महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!