दोषी चाहे जो भी हो बख्शा नहीं जायेगा और पत्रकारों के साथ अब न्याय होगा।

भ्रष्ट मुखिया पति के पत्नि ” मुखिया जी” के विरूद्ध भी उच्च स्तरीय जांच होगा और जाँचपराँत कार्रवाई भी सुनिश्चित होगा,
मुखिया पति रूपये की बदौलत फर्जी मुकदमें पत्रकारों को नहीं फसा पायेगे और चंद पत्रकारों का दलाली भी अब नहीं चलेगा।
जिले में पत्रकार बन्धुओं के साथ अब प्रथम.दृष्टया में ही अब न्याय होगा, न्याय के लिए अनवाश्यक रूप से भटकना और न्यायालय का चक्कर लगाने के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा।
महेश शर्मा, संदीप पाठक, रेणू कुमारी,नन्दलाल कुमार का संयुक्त रिपोर्ट :-
अनिल कुमार मिश्रा –भ्रष्टाचारियों व विचौलियों के बचाव में प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ प्रारंभ नंगा नृत्त्य, मनमानी तथा प्रशासनिक संरक्षण में बढ़ते रिश्वत खोरी के विरूद्ध
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में जिलास्तरीय प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया का बैठक 04 जून 2021 को अपराहन 01 बजे जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार मिश्र के आवास पर संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ पत्रकार सह केवल सच समाचार का ब्यूरोचीफ अनिल कुमार मिश्र ने किया।
बैठक में प्रखंड़ स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी तथा इनके अनैतिक कार्यो का संरक्षक अम्बा थाना के पदेन थानाध्यक्ष , विभिन्न मुकदमे के अनुसंधान व पर्यवेक्षण कर्ताओं द्वारा पत्रकार के साथ जारी जूल्म का मुदा छाया रहा है।
उद्देश्यों से भटक चुके प्रशासनिक अधिकारियों के पीछे दुमहिलाने वाले पत्रकारों को छोड़कर जिलास्तर पर पत्रकारों की अस्मिता की रक्षा व सुरक्षा के लिए पत्रकार का और एक संगठन बनाने का प्रस्ताव बैठक मे लाया गाया।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से संगठन का नाम जिला पत्रकार कल्याण संघ औरंगाबाद (बिहार) नामक जिले मे संठन का प्रस्ताव लाया ,जिससे सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा जिला पत्रकार कल्याण संघ औरंगाबाद बिहार के जिला अध्यक्ष पद के लिए जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार मिश्र , ब्यूरोचीफ केवलसच सह केवलसच टाइम्स द्विभाषिक मासिक पत्रिका,सह पोर्टल न्यूज औरंगाबाद को मनोनीत गया है।
अध्यक्षीय भाषण में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनिल कमार मिश्र ने कहा रिश्वतखोरों एवं भ्रष्टाचारियों के बचाव में पत्रकारों पर जुल्म ढाहने वाले, अधिकारियों को बकसा नहीं जायेगा और पत्रकार को फर्जी पत्रकार बताकर अम्बा थाना में पत्रकार सचिन कुमार सिंह वैगरह पर झुठे प्राथमिकी दर्ज कराने वाले कुटूम्बा प्रखंड़ के नीवर्तमान बीडीओ तथा झूठे मुकदमा को सत्य करार देने वाले पुलिस विभाग के अनुसंधान व पर्यवेक्षण कर्ता के विरुद्ध उच्चस्तरीय जाँच भी कराया जायेगा और पत्रकार को अनवाश्यक रूप से मुकदमे में फसाने और न्याय से वंचित रखने वाले अधिकारियों को विधिसमम्त सजा भी दिलाया जायेगा, चाहे वह अधिकारी कितना ही बड़ा राजनीतिक व अपराधी संरक्षण प्राप्त ब्यक्ति क्यो न हो।
पत्रकारों को भी हम जेल भेजवाते है का उदाहरण देने वाले मुखिया पति को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नसिहत देते हुए श्री मिश्र ने कहा अपना परिचय पत्रकारों को देने का तरीका मुखिया पति बदल दें , वरणा दुध का दूध और पानी का पानी संगठन के पत्रकार बंधू कर देंगे फिर औकाद भी पता चल जायेगा और कौन किसे जेल भेजवाता है का पत्ता भी चलेगा ।
कोविड 19 (करोना) के महामरी के दौरान सरकारी लाभ से वंचितों को सरकारी अनुदान का लाभ दिलाने और राशन कार्ड़ बननवाने के नाम पर जनता से रिश्वत की वसूली का आरोपित मुखिया पति व बिचौलियों तथा करोड़ो की घपले घोटाले में संलिप्त मुखिया पति के पत्नि यानी मुखिया जी के विरूद्ध भी उच्च स्तरीय जांच करवाया जायेगा और जाँच तथा कार्रवाई भी होगा। दोषी चाहे जोभी हो बकसा नहीं जायेगा। पत्रकारों के साथ न्याय होगा और अनवाश्यक रूप से न्यायालय का चक्कर लगाने के लिए अब पत्रकार विवश नहीं होंगे।
अध्यक्ष ने पत्रकारों को नीडर होकर निष्पक्ष खबर लिखने और न्यूज चलाने को कहा और पत्रकारों को संदेश में कहा पत्रकार बंधू कर्तब्यों का पालन करें और जनहित, राज्य व देशहित में पत्रकारिता करे, निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को समय -समय पर संगठन द्वारा पुरस्कार भी दिया जायेगा और प्रशानिक व राजनीतिक जूल्म की शिकार कर्तब्यनिष्ठ पत्रकारों पर आने वाले मुकदमों का खर्च तथा पत्रकार के परिवार तथा इनके पढ़ने वाले बच्चों का खर्च भी संठन के पदाधिकारी व सदस्य बहन करेंगें।
जिला पत्रकार कल्याण संघ औरंगाबाद बिहार की ओर से संगठन से जुड़े पत्रकारों के लिए संगठन और सरकार द्वारा बिमा भी कराया जायेगा। ताकि जूल्म की शिकार पत्रकार, इनके परिवार तथा बच्चों का देशहित में समर्पण की भावना कायम हो।
आयोजित बैठक में जिले कई प्रिट व इलेक्ट्रॉनिक मीड़िया के पत्रकारो ने भाग लिया। संगठन का विस्तार अगले बैठक में होगा । संगठन के उदेश्यों व प्रारूप पर संठन में उपस्थित लोगों के साथ न्यायविदो का विचार विमर्श लिया जायेगा और संगठन का विधिवत रजिस्ट्रेशन सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत कराया जायेगा हैँ।
पत्रकारों का आयोजित बैठक में प्रमुख रुप से G न्यूज़ 24 बिहार एंड झारखंड के इंचार्ज रामाकांत सिंह, अजय भारत न्यूज चैनल के पत्रकार उमेश यादव, साधना न्यूज चैनल के पत्रकार सचिन कुमार सिंह , केवलसच news के जिला संवाददात्ता महेश शर्मा, संदीप पाठक , रेणू कुमारी, केवलसच news से नवीनगर प्रखंड़ के पत्रकार नन्दलाल कुमार ,G न्यूज़ 24 का कुटूम्बा प्रखंड़ से पत्रकार विजय सिंह इत्यादि ने भाग लिया ।
G न्यूज़ 24 के संपादक गणेश कुमार ने मजबूत संगठन के निर्माण के लिए जिला पत्रकार कल्याण संघ औरंगाबाद (बिहार) को बधाई दिया तथा बैठक में पत्रकारों के संक्लप पर खुशी जाहिर की तथा संदेश में कहा संगठन से पत्रकारों को खबरों में सच दिखाने की ताकत / बल मिलेगा।
पत्रकारोँ की हित में जिला स्तर पर बने संगठन के प्रति न्यूज 18 के पत्रकार मनोज शर्मा, विभिन्न प्रिंट और शोशल मीड़िया के पत्रकार अजय पाण्डेय ने बधाई दिया है। वही संगठन के अध्यक्ष के साथ हरकदम पर साथ निभाने का वादा मगध एक्स प्रेस के उप संपादक आशुतोष मिश्र ने किया।
जिले मे पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार संघ के गठन हेतू अग्रीम पंक्तियों मे खड़े पत्रकारों और जिले में पत्रकारों का एक और सगठन हेतू पहल करने वाले पत्रकारों को केवलच news के संपादक व्रजेश मिश्र ने अग्रीम बधाई दिया है।
हलाकि इसकी जानकारी जिले के सभी पत्रकारों को अभी भी नहीं हैं।
संगठन के सदस्यों का दावा है कि जिले मे पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन जिला पत्रकार कल्याण संध औरंगाबाद होगा और चंद लोगों को छोड़कर संगठन मे अधिकांश पत्रकार भाग लेंगे, क्योंकि पत्रकरिता के लिए जिले के प्रखंड़ स्तर पर उपेक्षित पत्रकारों के लिए संघ में एक प्लेटफार्म यानी स्थाई जगह भी मिलेंगे और पत्रकारों के सहयोग के साथ इनके अस्मिता का रक्षा व सुरक्षा हेतू सहयोग के गारंटी भी मिलेगा।