ठाकुरगंजताजा खबरबिहारभ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : छठ पूजा से पहले छठ घाट ध्वस्त जिम्मेदार कौन

अभी छठ पूजा भी नहीं की गई है और देख लीजिए छठ घाट ध्वस्त होना शुरू हो गया है, इस तरह से छठ घाट ध्वस्त होना गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है

विकास कार्य को लेकर सरकार गांव-गांव में तरह-तरह के विकास योजनाओं को लागू कर रही है तो वही निर्माण किए गए विकास कार्य कुछ ही दिनों में ध्वस्त होने लगते हैं

किशनगंज, 16 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत चपाती में निर्माण किया गया छठ घाट, छठ पूजा से पहले ही ध्वस्त हो रहा हैं। जबकि अभी एक भी बार छठ घाट पर छठ पूजा भी नहीं की गई है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छठ घाट की मजबूती क्या है और किस तरीके से छठ घाट का कार्य करवाया गया है। विकास कार्य को लेकर सरकार गांव-गांव में तरह-तरह के विकास योजनाओं को लागू कर रही है तो वही निर्माण किए गए विकास कार्य कुछ ही दिनों में ध्वस्त होने लगते हैं। नाम ना बताने की शर्त पर चपाती के स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी छठ पूजा भी नहीं की गई है और देख लीजिए छठ घाट ध्वस्त होना शुरू हो गया है। कैमरे पर आने से ग्रामीणों ने मना किया और कहा कि बयान देने के बाद कार्रवाई हो और सुधार हो तो बयान दिया जा सकता है लेकिन योजनाएं ध्वस्त हो रही है और बयान देकर भी कोई फायदा नहीं है सिर्फ हमारा नाम उजागर और संबंधित लोग हमें बदनाम करेंगे। योजना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। छठ घाट निर्माण के कुछ ही महीनों में जब यह हाल है तो आगे का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। इस तरह से छठ घाट ध्वस्त होना गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है। संबंधित जेई राजकुमार को इसकी सूचना दे दी गई है। अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button