देशब्रेकिंग न्यूज़
*ब्रैकिंग -बेहद दु:खदः देश के पहले सीडीएस व उनकी पत्नी तथा 11 सैन्य अधिकारियों की मौत,उत्तराखंड के थे मूल निवासी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- नई दिल्ली-देश के लिए बुधवार का दिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में नीलगिरि की पहाड़ियों में देश के पहले
सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, उत्तराखंड निवासी बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हेलीकाप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुःखद मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय सेना एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है।