ठाकुरगंज : स्मैक डीलर को पकड़ने छोड़ने का क्या है राज?
इस खबर को थाना के द्वारा क्यों छिपाया गया। दो अभियुक्त को पकड़ा एक बताया क्यों जबकि स्मैक डीलर जो इलाके का नामी है (सोनू) उसे थाने से छोड़ा गया। आखिर राज क्या है ?

किशनगंज, 28 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के पौआखाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने बीती रात को नशा खोरी और खरीद बिक्री के शक में एक युवक को पकड़ कर थाना लाई और फिर रात में ही छोड़ दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव से पुछने पर उन्होंने कहा कि एक युवक को पकड़ कर थाना लाया गया लेकिन उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ तो उसे छोड़ दिया गया। (सवाल यह है कि जब कुछ बरामद हुआ ही नही तब थाना क्यों लाया गया।) इस संबंध में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शिवा ठाकुर नामक एक युवक को नशा खोरी और नशा खरीद बिक्री के शक में पकड़ कर थाना लाया गया और पुछ ताछ में युवक के पास से गांजा पीने वाला सामाग्री (चिलम) मिला इसके अलावे कुछ नहीं मिला तो उसे छोड़ दिया गया। वहीं सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों को थाना पकड़ कर लाया गया था क्रमशः शिवा ठाकुर, सोनू। जिसमें सोनू स्मैक का डीलर बताया जा रहा है। अब मामले का खुलासा थाना में लगा सीसीटीवी कैमरा कर सकता है। सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहागढ़ा से स्मैक लाकर पौआखाली में युवा को दी जाती है। स्मैक की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। गौरतलब हो कि किशनगंज एसपी के आदेश पर लगातार पुलिस द्वारा नशा खोर और नशा के खरीद बिक्री करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस के इस मामले में दोनों हाथ खाली है।