किशनगंज : पोठिया प्रखंड के गोरुखाल पंचायत स्तिथ दक्षिण फुलेहरा खेल मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीएम, डीडीसी और एडीएम के द्वारा स्वयं एवं उपस्थित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को सुलभ कराई गई, उनकी प्रतिक्रियाएं एवं फीडबैक भी प्राप्त किए गए

लगातार हो रही वर्षा के बीच “जनसंवाद” में बड़ी संख्या में आमजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए।
किशनगंज, 04 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से पोठिया प्रखंड के गोरुखाल पंचायत स्थित वार्ड संख्या 14 के दक्षिण फुलेहरा स्थित मैदान में “जनसंवाद” का आयोजन हुआ। बैठक में डीएम के आगमन पर बीडीओ पोठिया ने पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी एवं विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, लगातार जारी बारिश के बावजूद जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। “जनसंवाद” का शुभारंभ डीएम, डीडीसी, एडीएम और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। लगातार जारी बारिश में लोगो की अभूतपूर्व मौजूदगी पर जनसंवाद को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स-समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी लेना जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना भागीदारी विभाग की है, उतना ही भागीदारी आपकी भी है । यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजना को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं। सभी से निवेदन है कि जितनी भी योजना का क्रियान्वयन होता है, राज्य सरकार की योजना, पंचायती राज विभाग की योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना, राजस्व विभाग, अति पिछड़ा/पिछड़ा जाति कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, अनुसुचित जाति/जनजाति विभाग की योजना और अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ का प्रमुखता से लाभ लेने का आग्रह किया। डीडीसी, स्पर्श गुप्ता के द्वारा आग्रह किया गया कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर फायदा उठाएं। इसी क्रम में उनके द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार, ग्रामीण आवास, जल जीवन हरियाली, सतत् जीविकोपर्जन योजना और अलग-अलग ग्रामीण विकास विभाग के योजना की जानकारी दी गई। अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ अवश्य उठावे। राजस्व विभाग का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही करें, ताकि लाभ आपको जल्द से जल्द मिले। किसी प्रकार की शिकायत हेतु लोक शिकायत निवारण के तहत परिवाद देकर निराकरण पा सकते है। “जनसंवाद” में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें।उमर अली (पूर्व सरपंच), निरंजन राय (जिला पार्षद), सोहराब आलम (मुखिया प्रतिनिधि), नैमुल हक (कसबा कालिया के मुखिया), जाहिद आलम (वर्तमान सरपंच) तथा आमजन से रूकसार व अन्य लोगो ने अपने सुझाव रखे। मुख्य रूप से सभी ने राशन कार्ड, म्यूटेशन, नल जल योजना पर समस्या से अवगत कराते हुए कई सुझाव दिए गए। बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र में जमा किए गए। कई लोगो ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट, चौकी खोलने की मांग भी की। कार्यक्रम के समापन पर बीडीओ पोठिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।भारी वर्षा में लोगो के जुनून को देखकर जनसंवाद में पदाधिकारियों ने योजनाओं के लाभ लेने और उनकी सुलभता पर बारीकी से बताया। विशेषकर कृषि, शिक्षा विभाग की स्कीम को विस्तृत रूप से बताता गया।उपस्थित लोगो ने जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।