ताजा खबर

*पटना के मरीन ड्राइव पर होगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क का निर्माण, शहर वासियों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र: माननीय मंत्री नितिन नवीन*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/माननीय पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने शनिवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की समाधि स्थल और जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के बीच 10 एकड़ में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क के लिए माननीय मुख्यमंत्री और माननीय नगर विकास मंत्री का धन्यवाद किया।

माननीय मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के “वेस्ट टू वंडर” विजन को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग द्वारा एक थीम पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देगा और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। थीम पार्क के निर्माण के लिए विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

आगे माननीय मंत्री ने कहा कि पटना शहर को व्यवस्थित और विकसित करने के लिए NDA सरकार लगातार काम कर रही है। इस तरह के थीम पार्क से वातावरण व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहूलियत होगी। साथ ही निगम इन पार्कों का रखरखाव कर रेवेन्यू मॉडल पर भी काम कर सकेगा।

माननीय मंत्री श्री नवीन ने बताया कि “Waste to Wonder” थीम पर आधारित यह पार्क कचरे से बनाई गई विश्व प्रसिद्ध संरचनाओं को प्रदर्शित करेगी। इससे पर्यटन व पर्यावरण दोनों को मिलेगा बढ़ावा। इस थीम पार्क का निर्माण बुडिको द्वारा किया जायेगा। थीम पार्क के लिए विभाग द्वारा 15 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। इस ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क में कबाड़ से सुंदर कलाकृतियां बनाई जायेगी। इसके लिए पुरानी ठेलिया, टायर, बोतलें आदि का उपयोग किया जायेगा। 10 एकड़ की भूमि पर इस पार्क का निर्माण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!