ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो ने बाजी मारी सूरज कुमार ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड का किया नाम रोशन..

अररिया/अब्दुल कय्यूम, मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो ने भी अपनी अपनी प्रतिभाओं का जलवा दिखाया।बच्चो ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में बेहतर अंक लाकर जिला ही नहीं बल्कि प्रखंड व अपने मां बाप का नाम रोशन किया।अररिया जिला के पलासी प्रखंड के कनखुदिया निवासी खुशी लाल ठाकुर का पुत्र सूरज कुमार ठाकुर ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 91.6 (458) प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया।पुत्र के इस सफलता पर  मां बाप काफी खुश हैं।उनका सपना सॉफ्ट इंजिनियर बनना है। चौरी निवासी नंद लाल साह का पुत्र पप्पू कुमार ने कलियागंज हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा 418, सज्जाद आलम 430, मुकेश कुमार 412, राहुल कुमार 411 तथा हाट गांव का फरहान आलम ने 400 अंक प्राप्त कर अपने प्रखंड सहित माता पिता का नाम रोशन किया। पप्पू कुमार व मुकेश कुमार ने बताया कि वे लोग सॉफ्ट वेयर इंजिनियर बन कर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।वहीं राहुल कुमार डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं।सफल छात्रों ने बताया कि उन लोगो की सफलता के पीछे उनके गुरुजन व अभिभावकों का हाथ है।उन लोगो ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके गुरुजन एस आर कोचिंग के राजेन्द्र साह, व आदर्श कोचिंग सेंटर चौरी के संतोष कुमार मंडल साह का आशीर्वाद हैं। इधर छात्रों की सफलता पर मुखिया प्रतिनिधि पंकज मंडल, मुखिया फिरोज आलम, पैक्स अध्यक्ष उमा चरण साह, मुखिया नसीम उद्दीन व पूर्व मुखिया मुर्शीद आलम ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!