District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य संस्कृति की समीक्षा

लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश

किशनगंज,05जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं के निर्गमन व प्रस्तुतीकरण, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का अनुपालन, नीलाम पत्रवाद, न्यायालय से संबंधित वाद, आपदा राहत, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड तथा सीएम जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ट्रांजिट शाखा का भ्रमण कर आगत पंजी के साथ कम-से-कम 10 पत्रों का रैंडम मिलान कर विधिवत जांच करें तथा कार्यालय व्यवस्था का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्राप्त पत्रों पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण अनुपालन को अनिवार्य बताया। सबसे पुराने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित थानों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम-से-कम एक दिन बैठकर मामलों को व्यवस्थित किया जाए तथा न्यायालय की तर्ज पर मामलों की सुनवाई हेतु समय निर्धारित किया जाए। सर्टिफिकेट मामलों की सुनवाई के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया।

सीएम डैशबोर्ड पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में SDRF भवन में स्थायी बिजली आपूर्ति, पश्चिमपाली से चुड़ीपट्टी तक सड़क मार्ग में बिजली पोल शिफ्टिंग, हालामाला क्षेत्र में बिजली से जुड़े अन्य कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, जिस पर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त विभागों से जांच हेतु प्राप्त प्रतिवेदनों की समुचित जांच कर ससमय रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में अनावश्यक विलंब एवं लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एडीएम आपदा प्रबंधन, एडीएम विभागीय जांच, डीडीसी प्रदीप कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता सुनीता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!