किशनगंज : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के गुणात्मक सुधार को लेकर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के मार्गदर्शन में विशेष रणनीति पर अमल किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशनुसार जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षात्मक बैठक में एएनएम्, आशा, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक को कई दिशा निर्देश दिए गये। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया जिले में सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं। इसी आलोक में मंगलवार को सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिये कारगर रणनीति तैयार की है। सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया कि जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी एवं एपीएचसी के अलावा महेश्बथ्ना किशनगंज, लोहागारा बहादुरगंज, कैरिबिरपुर कोचाधामन एचएससी में भी सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी विशेष गतिविधियों के आयोजन को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। इन केंद्रों पर स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मामलों को लेकर लोगों की बेहतर काउंसिलिंग का इंतजाम सुनिश्चित करायी जा रही है। इतना ही नहीं विभाग हर महीने में एक दिन इन सेंटरों पर दंत चिकित्सा व इससे जुड़े जरूरी परामर्श के इंतजाम के प्रयासों में जुटा है। एचडब्ल्यूसी में आयोजित होने वाली इन गतिविधियों का वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही इन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये जरूरी दिशा निर्देश दिये जायेंगे। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने एएनसी जांच के दौरान प्रसव संबंधी जटिल मामलों को चिह्नित करते हुए इसकी अद्यतन जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि ऐसे मामलों पर समुचित निगरानी रखी जा सके। उन्होंने परिवार नियोजन के वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा दिये जाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये। हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए टेलीमेडिसीन सेवाओं के सफल संचालन के साथ-साथ डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने का निर्देश उन्होंने दिया। किशनगंज ग्रामीण प्रखंड के पीएचसी प्रभारी डॉ के के कश्यप ने क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की बेहतरी को सिविल सर्जन से प्राप्त दिशा निर्देश को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा आम लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सुदूरवर्ती इलाके के लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में उन्होंने एएनएम कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि कर्मियों के सामूहिक प्रयास से पीएचसी द्वारा कोरोना टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर संचालित इस विशेष अभियान को खासतौर पर उपयोगी बताते हुए डीपीएम डॉ मुनाजिम ने कहा कि इससे जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता के मनोबल में वृद्धि होगी। कोरोना संकट के दौर में जो स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है इसे फिर से मजबूती दी जा सकेगी। साथ ही उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के दबाव को कम करने में भी यह बेहद उपयोगी साबित होगा। इससे इन स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना आसान होगा। सिविल सर्जन डॉ किशोर के निर्देश के आलोक में सभी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के प्रसव कक्ष, अस्पताल परिसर, ओटी, परिसर की पूरी साफ सफाई की जायेगी। उन्होंने कहा 12 वर्षों से ऊपर के लोगों का कोविड टीकाकरण करना, मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और हमेशा उचित दूरी का पालन करना बेहद आवश्यक है। प्रखंड के स्वास्थ्य केन्दों पर उपलब्ध दवाओं के अलावा बाकी अन्य दवाओं को अविलम्ब क्रय करने का आदेश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बाहर से आनेवाले सभी लोगों की कोविड की जाँच की जाए एवं मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उन्हें तुरन्त रेफर किया जाय।