ताजा खबरभ्रष्टाचार

रंजीत कुमार तत्कालीन खनन निरीक्षक भोजपुर (आरा) के विरूद्ध भोजपुर (आरा) के कार्यकाल में बालू के अवैध उत्खनन से आय से अधिक संमत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना में इनके विरूद्ध जॉच चल रही थी।…

कृष्णा कुमार/जॉच में आय से अधिक संपत्ति का साक्ष्य पाये जाने पर इनके विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना, बिहार पटना काण्ड सं0-24/2024 दिनांक-04.09.2024, धारा-13 (2) / 13 (1) (b) पी०सी० एक्ट 1988 दर्ज किया गया एवं रंजीत कुमार तत्कालीन खनन निरीक्षक भोजपुर (आरा) के किराये के आवास (आरा) एवं पैतृक घर पटना सिटी में आर्थिक अपराध इकाई के गठित विशेष टीम द्वारा आय से अधिक धन अर्जित करने के संबंध में दिनांक-05.06.2024 को एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान रंजीत कुमार तत्कालीन खनन निरीक्षक भोजपुर (आरा) के आरा स्थित किराये के मकान से निम्नलिखित संपित्त की विवरणी प्राप्त हुई :-

(1). धनबाद में दो फ्लैट बुक करने के कागजात ।

(2). बीमा पॉलिसी से संबंधित कागजात।

(3). मधुबनी में जमीन के कागजात।

(4). धनबाद में जमीन के कागजात ।

(5). LIC का बाण्ड पेपर के दो कागजात ।

(6). गाड़ी के कागजात ।

(7). मोटरसाईकिल के कागजात।

(8). ज्वेलरी।

(9). विभिन्न बैंकों का खाता, चेक एवं ए०टी०एम०

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!