किशनगंज : जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य:–सिविल सर्जन

मास्क है सुरक्षा कवच
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उक्त जानकारी जिले के सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बुधवार को दी। सिविल सर्जन ने आम लोगों से बाजार, बस स्टैंड, मेले, मंडली और शादियों जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी व हाथों की सफाई का ध्यान रखने की अपील भी की है। गौरतलब हो कि देश के कई राज्यों के साथ सूबे में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया गया है।
विभाग के द्वारा मंगलवार को आयोजित वीसी में दिए गये आदेश के अनुसार ही यह आदेश जारी किया गया है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने मास्क को रक्षा कवच करार देते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोरोना पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने हर इंसान को मास्क पहनने की सलाह देते हुए कहा कि इसकी अनदेखी से जिला के साथ राज्य और देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिस तरीके से मास्क पहनने से लोग कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी बच रहे हैं, उसी तरीके से हाथ धोने की आदत से हम अन्य बीमारी से बच सकते हैं या फिर सामाजिक दूरी का पालन करने से हमलोग बहुत सारी बीमारियों से बचे रहेंगे। इसलिए न सिर्फ मास्क पहनने की आदत, बल्कि कोरोना काल में जो भी सकारात्मक बदलाव आया है, उसे बरकरार रखने की जरूरत है। सभी तरह की बीमारी में सावधानी बरतनी पड़ती है। इसलिए जितना हमलोग मास्क पहनेंगे, हाथ की धुलाई करते रहेंगे और सामाजिक दूरी का पालन करेंगे, उतना हमारा बचाव होगा।