प्रमुख खबरें

डीएम ने पलासी प्रखंड के भीखा पंचायत के भीमा कामत पहुँच कर पर्यटन स्थल व प्राकृतिक खेती कार्यो का लिया जायजा

अररिया (अब्दुल कैय्युम)। जिला पदाधिकारी
अनिल कुमार ने गुरुवार को जिले के पलासी प्रखंड के भीखा पंचायत स्थित भीमा कामत पहुच कर प्राकृतिक खेती कार्यो का जायजा लिए। इस क्रम में डीएम श्री कुमार ने भीमा कामत पहुँच कर देशी गाय पालन ,देशी मुर्गी पालन, मछली पालन,अनाज, दाल, तिलहन,फलो की खेती, शब्जी की खेती व कृषि पर्यटन का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने खेती कार्य में बीना जहर खाद के उत्पादन कार्यो की सराहना करते हुए कृषक हर्ष वर्धन ठाकुर की प्रसंशा की। वही बीना खाद से उपजाए हुए अनाज की बेहतर ब्रांडिंग कर उन्हें अन्य प्रदेश व देशों में भेजने का निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कृषि पर्यटन के तहत सौन्द्रीयकरण कराने का भी दिशा निर्देश देते हुए कॉटेज बनवाने दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुखिया आदिल रजा ने पर्यटन स्थल की मिट्टी भराई की मांग की। जिज़ पर डीएम अनिल कुमार ने योजना को ग्राम सभा से पारित कर कार्य करने का निर्देश दिए
इस अवसर पर मुखिया आदिल रजा, उद्योग विभाग के महा प्रबंधक कृष्ण कुमार भारती, डीएओ गौरभ कुमार,सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अंकित आनंद, सहायक निदेशक शसी सौरभ कुमार, आलोक प्रकाश, राजीव कुमार, अकबर अंसारी,व सुनील कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!