राज्य

सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में बंद का रहा मिला जुला असर,वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगाने की मांग

राजीव कुमार/वारिसलीगंज (नवादा):मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध होना शुरू हो गया है। 29 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज बंद चीनी मिल की भूमि पर अडानी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन दिन रात एक कर रहे है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शुक्रवार की शाम प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर चुके है और पटना से लेकर जिले के पदाधिकारियों का आने का सिलसिला जारी है।

इसी बीच वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फैक्ट्री लगाने के विरोध में वारिसरीगंज बंद कराया जा रहा। बंद समर्थक बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से बाल-बच्चों के भविष्य के लिए बंद में शामिल होने की अपील कर रहे है। वहीं वारिसलीगंज थाना पुलिस बंद समर्थकों पर नजर रख रही है। बंद समर्थक सुबह से ही पटेल चौक, गुमटी रोड तथा जय प्रकाश चौक की लगभग 50 प्रतिशत दुकानदार अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद कर बंद का समर्थन करते देखे गए। वहीं सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई के वारिसलीगंज शाखा के तत्वाधान में वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!