“नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” अभियान के तहत किशनगंज में भव्य आयोजन
युवा आध्यात्मिक समिट में दौड़, साइकिल रैली, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक सत्रों का संगम

किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में रविवार को “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” अभियान के तहत युवा आध्यात्मिक समिट का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशामुक्ति की ओर प्रेरित करना, उनमें आत्मविकास की भावना जगाना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित करना रहा।यह कार्यक्रम खेल विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के सौजन्य से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी विशाल राज ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की झलकियां:
सुबह 7 बजे खगड़ा हवाई अड्डा से खेल भवन तक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके तुरंत बाद खगड़ा स्टेडियम से हवाई अड्डा तक साइकिल रैली निकाली गई। प्रतिभागियों ने हाथों में “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” जैसे प्रेरणादायक नारे लिए, जो जनजागरूकता का मजबूत संदेश बनकर उभरे।
मुख्य सत्र:
समिट की औपचारिक शुरुआत सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर जिले भर से आए स्कूली एवं कॉलेज छात्र, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
10:10 बजे से स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मनियंत्रण जैसे विषयों पर प्रेरक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसके बाद योग, प्राणायाम और ध्यान सत्र आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं ने आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।
प्रेरक अनुभव और सांस्कृतिक रंग:
11 बजे शुरू हुए “नशा मुक्ति – अनुभव साझा” सत्र में कुछ युवाओं ने मंच से अपनी जीवन यात्रा साझा की, जिसमें बताया कि कैसे उन्होंने नशे से लड़ाई लड़ी और एक नई दिशा पाई।
दोपहर 12 बजे से लोक नृत्य, गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। 1 बजे “युवाओं के विचार” सत्र में युवाओं ने खुलकर अपनी राय रखी।
डीएम का संदेश और भविष्य की पहल:
समापन समारोह में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा: “युवाओं की ऊर्जा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले, तो वे समाज को नशामुक्त बनाकर देश को समृद्ध बना सकते हैं। यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक जनांदोलन बनना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए और सभी ने “नशा मुक्त भारत” के निर्माण में भागीदारी की शपथ ली।
प्रभाव और आगामी योजनाएं:
इस सफल आयोजन ने किशनगंज में युवाओं के बीच सकारात्मक ऊर्जा और बदलाव की भावना को जन्म दिया। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे नशामुक्ति का यह संदेश गांव-गांव तक पहुंचे और “विकसित भारत” की नींव मजबूत हो।