योजनाराज्य

जमशेदपुर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति प्लांट की मोटर ठीक होने के पश्चात शाम को हुई जलापूर्ति।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की मोटर में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। मोटर में खराबी के साथ ही बिजली की समस्या भी थी। बिजली के कनेक्शन में खराबी आ गई थी। इसके चलते मोटर से धुआं निकल रहा था। वहां मौजूद मिस्त्री ने मोटर को बंद कर दिया था बाद में इसे ठीक कर लिया गया है। इसके बाद सोमवार को शाम को बिजली कनेक्शन और मोटर ठीक कर बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति चालू कर दी गई है। जलापूर्ति चालू होने से 1140 घरों में पानी पहुंच गया और लोगों ने राहत की सांस ली है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अगर बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मोटर में कभी भी बड़ी खराबी आ सकती है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया की जलापूर्ति शुरू होने से लोगों को राहत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!