ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मुख्य मार्ग पर जल जमाव

अंडरपासिंग मोड़ पर वाहनों का घुमाव होता है जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है

किशनगंज, 31 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली एलआरपी चौक में निर्माणाधीन सर्विस रोड पर घुटने भर पानी जम जाने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब हो कि अररिया गलगलिया एनएच निर्माणाधीन है और इसी क्रम में एलआरपी चौक पौआखाली से पंचगाची जाने वाली रूट अंडरपासिंग सर्विस रोड पर आसमानी वर्षा होने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। अंडरपासिंग मोड़ पर वाहनों का घुमाव होता है जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वही स्थानीय मोहन कुमार सहित लोगों का कहना है की मोटरसाइकिल चलते समय मोड़ पर जल जमाव के करण लोग गिर सकते है और दुर्घटना का शिकार हो सकते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!