किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इंसान स्कूल की 56वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, इंसान स्कूल शिक्षा नगर की 56वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छात्र छात्राओं ने तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज के एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु, उपस्थित थे। साथ ही डॉ० एके सिन्हा, डॉ० इम्तियाज, खालिद, सरफराज, गुड्डू, मो० नौशाद आलम इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर इंसान स्कूल के इतिहास एवं डॉक्टर से दर्शन की जीवनी पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें प्रारंभ से लेकर डॉ सैयद हसन के जीवन तक की सभी वस्तुओं को सजा कर रखा गया था। विशेष रुप से उनके सभी सम्मान ट्रॉफी पदम श्री इत्यादि सभी लोगों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विशेषकर इंसान स्कूल एवं इंसान कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित इंसान स्कूल के पूर्व शिक्षक डॉ सुरेश चंद्र मेहता, अब्दुल अहद, निगार सैयद हसन, जाहिर उल हसन, रघुवंश प्रसाद, रविंद्र श्रीवास्तव, विश्वकर्मा, मो० अशफाक, मो० जमील, राजाराम प्रसाद इत्यादि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सभी ने इस बात का वचन दिया कि हम सब मिलकर इंसान स्कूल को आगे बढ़ाएंगे। किशनगंज एसपी डॉ इनाम उल मेंगनु, प्राचार्य मैडम जुलियाना एवं डॉ सुरेश चंद्र मेहता के हाथों इंसान कॉलेज ऑफ एजुकेशन के नाम पर विभिन्न कोर्सों का प्रारंभ किया गया। जिसमें लोगों को रोजगार और स्वाबलंबी बनाने का प्रयत्न किया गया। यह कोर्सेज बहुत कम समय में बच्चों को रोजगार दिलाने में मददगार होंगे। विभिन्न कोर्सों को इस वर्ष लागू किया किया जाएगा। बहुत से कोर्सों को अगले वर्ष आरंभ कर दिया जाएगा। सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। आज इसी अवसर पर पूरे भारत के विभिन्न शहरों से भी इंसान स्कूल की 56वीं वर्षगांठ बनाने की सूचना मिल रही है जिसमें इंसान स्कूल के पूर्व छात्र अपने-अपने शहरों में उसको मना रहे हैं अंत में स्कूल के शिक्षक शिफा सैयद हफीज ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button