फिल्मी दुनिया

*23 दिसंबर को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में भोजपुरी सिनेमा पर देखिए देवरानी जेठानी 2*

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुरी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक पारिवारिक फिल्मों से लोगों के दिल में बसने वाला चैनल भोजपुरी सिनेमा का अगला टेलीविजन प्रीमियर 23 दिसंबर को होने वाला है, जिसमें भोजपुरी की खूबसूरत पारिवारिक फिल्म “देवरानी जेठानी 2” का प्रसारण होगा। भोजपुरी के मशहूर निर्माता प्रदीप सिंह की इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ 23 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को संध्या 5 बजे से देख सकेंगे। फिल्म “देवरानी जेठानी 2” के बेहद मनोरंजक फिल्म है, जिसका पुनः प्रसारण 24 दिसंबर 2023, दिन रविवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। यानी साल की विदाई और क्रिसमस के सेलिब्रेशन की शुरुआत इस बेहद खूबसूरत फिल्म के साथ कर सकेंगे।

उक्त जानकारी आज भोजपुरी सिनेमा की ओर से दी गयी है। वहीं, निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि एक नाजुक रिश्ते के मर्म को प्रस्तुत करने वाली फिल्म “देवरानी जेठानी 2” सभी तरह के दर्शकों को पसंद आने वाली है। जो लोग टीवी पर फ़िल्में देखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौक़ा होगा, एक अच्छी फिल्म को देखने का। साथ ही जो भी लोग इस फिल्म को देखने की चाहत रखते हैं, वे भी 23 दिसंबर को शाम 6 बजे से और 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से इस फिल्म का आनंद अपने परिजनों और स्वजनों के साथ ले सकेंगे। मैं फिल्म देखने वाले तमाम दर्शकों से आग्रह करूँगा कि आप फिल्म देखें और अपनी राय से हमें अवगत कराये।

उन्होंने फिल्म की कहानी और कास्ट को लेकर कहा कि फिल्म में गौरव झा, देव सिंह, अंजना सिंह और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं।
Enterr10 टेलीविजन प्राoलिमिटेड प्रेजेंट व वर्ल्ड वाइड फिल्म्स प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म देवरानी जेठानी 2 के संगीतकार मुन्ना दुबे हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव,मुन्ना दुबे व शेखर मधुर हैं। छायांकन मनोज सिंह ने किया है। संकलन गुर्जन्ट सिंह ने किया है। नृत्य कानू मुखर्जी का है। कला नाजिर सेख और मारधाड़ श्रवण कुमार का है। कार्यकारी निर्माता अनवर बिरानी व कमल यादव और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button