प्रमुख खबरें

*वर्षा का पूर्वानुमान एवं ओलावृष्टि/मेघगर्जन/वज्रपात/ के लिए चेतावनी*

• फसलों का सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें किसान.*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ दिनांक 20 मार्च से 23 मार्च 2025 की अवधि के दौरान विशेष कर पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (10-30 डिग्री) होने की स्थिति है। 21 एवं 22 मार्च को पूर्व एवं मध्य बिहार के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने का भी अनुमान है, इसके साथ ही भभुआ, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, शिष्ट, जमुई, बांका एवं मेघगर्जन के एक या दो स्थानों पर वज्रपात होने का भी अनुमान है। इस दौरान राज्य के दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण मध्य में एक या दो स्थानों पर सतही हवा के साथ 30-40 कि.मी./घंटे तक रहने की भी संभावना है।

उक्त मौसम के आलोक में प्रदेशभर के सैनिक वर्ग को यह निर्धारित किया गया है कि अपने कटे और खुले स्थान में रखे गए आवास एवं रबी कृषक को सुरक्षित स्थान पर भंडारन करने की व्यवस्था करें ताकि पानी/नामी से कृषक का उद्धार हो सके। साथ ही रबी फ़सल के लिए ओलावृष्टि से बचाव के लिए ओलावृष्टि के लिए ओलावृष्टि के उपाय कर ले। इस मौसम के मौसम पर प्रभाव और सुरक्षा के उपाय से संबंधित जानकारी भारत मौसम विभाग एवं राज्य के कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जारी होने वाले कृषि-परामर्शदात्री परिषद का अनुशरण कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!