प्रमुख खबरें
आरा लोक सभा क्षेत्र के बिहिया प्रखंड अन्तर्गत पीपरा जगदीश गांव के ग्रमीणों द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया है।….

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-सुबह से अभी तक एक भी ग्रामीण बूथ पर अपना मतदान करने कर लिए नही पहुँचे है।बूथ पर प्रशासनिक अधिकारियों व मतदान कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों का आने का इंतजार किया जा रहा है।लेकिन ग्रामीण अपना वोट देने को तैयार नही है।मतदान केंद्र पर पूरी तरह सनाटा पसरा है।