किशनगंज : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मेरा वोट मेरी ताकत’ अभियान के तहत युवाओं को किया गया प्रेरित

किशनगंज,12अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनज़र जिला प्रशासन किशनगंज के तत्वावधान में रविवार को शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता–2025 के अवसर पर स्वीप (SVEEP) कोषांग के अंतर्गत एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार भारती द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल का मैदान हो या मतदान का मैदान, दोनों में अनुशासन और जिम्मेदारी का समान महत्व है।” उन्होंने युवा मतदाताओं को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया, ईवीएम (EVM) के उपयोग और शांतिपूर्ण मतदान के महत्व से अवगत कराया।
श्री भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मतदाताओं, विशेषकर 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को पहली बार मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश समाज के हर वर्ग तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को “शत-प्रतिशत मतदान” का संकल्प दिलाया गया।
यह आयोजन जिला प्रशासन किशनगंज द्वारा संचालित ‘मेरा वोट मेरी ताकत’ अभियान के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना है।