District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : भास्कर महोत्सव में “गो वोट” मानव श्रृंखला के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश

खेलकूद, स्काउट-गाइड, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता एवं बच्चों की उत्साही भागीदारी

किशनगंज,25अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में शनिवार को भव्य भास्कर महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसे SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों से जोड़ा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस आयोजन का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम में खेलकूद से जुड़े युवाओं, स्काउट एंड गाइड, जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “GO VOTE” मानव श्रृंखला, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों व स्वयंसेवकों ने भाग लेकर लोकतंत्र की एकता, जिम्मेदारी एवं मतदान के महत्व का संदेश दिया। बच्चों द्वारा “पहले मतदान, फिर जलपान” एवं “हर वोट, लोकतंत्र की ताकत” जैसे प्रेरक नारे लगाए गए। साथ ही नुक्कड़ नाटक, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रसार किया गया।जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।” उन्होंने सभी वर्गों—महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं वंचित समुदायों—से अधिकाधिक मतदान की अपील की।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि “प्रशासन प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।”

SVEEP अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मानव श्रृंखला एवं रैलियां शामिल रहीं। जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मतदान का संदेश दिया, वहीं स्काउट-गाइड एवं खेलकूद से जुड़े युवाओं ने भी मतदाताओं को जागरूक किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए EPIC (मतदाता पहचान पत्र) के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक प्रस्तुत कर मतदान किया जा सकता है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।भास्कर महोत्सव इस वर्ष केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह लोकतांत्रिक चेतना और जनभागीदारी का प्रतीक बन गया। किशनगंज ने संकल्प लिया है कि आगामी 11 नवम्बर 2025 को जिले में रिकॉर्ड मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!