ताजा खबरराजनीति

“वोटर अधिकार यात्रा” अब जन-आंदोलन बन चुका है.

सोनू यादव  ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त से निकला “वोटर अधिकार यात्रा” अब जन-आंदोलन बन चुका है। यात्रा में हजारों-हजार की संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं और कारवां दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है । अबतक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिला से यात्रा गुजर चुका है। 21 अगस्त को तीन मोहानी दुर्गा मंदिर शेखपुरा से यात्रा का तीसरा चरण शुरू होगा।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह आन्दोलन मात्र सत्ता बदलाव के लिए नहीं बल्कि इसका उद्देश्य संविधान और लोकतंत्र बचाने के साथ हीं लोगों को मतदान के अधिकार को सुरक्षित रखना है।
उन्होंने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रही अभूतपूर्व सफलता से भाजपा और एनडीए में जबरदस्त बेचैनी छा गई है। वोटों की चोरी कर नाजायज ढंग से अब तक सत्ता में बने रहने वाले एनडीए नेताओं की चोरी पकड़े जाने से उनके बीच जबरदस्त छटपटाहट और घबराहट है। जिसकी वजह से वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा और जदयू चुनाव आयोग की भाषा बोल रही है और चुनाव आयोग भाजपा – जदयू की भाषा बोल रही है। इस पुरे प्रकरण में चुनाव आयोग अब बेनकाब हो गई है।
चित्तरंजन गगन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!