ताजा खबर

*देश के हर विधानसभा में विवेकानंद स्टेडियम का निर्माण हो: विवेक ठाकुर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना:-भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने “मेरा युवा भारत” के तहत संपूर्ण देश में विधानसभा स्तर पर एक “विवेकानंद स्टेडियम” के निर्माण का पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था। उसी कड़ी में उन्होंने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार मुलाकात किया। साथ ही उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हमारे युवा साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। युवाओं के उत्थान के लिए मानसिक सक्षमता के साथ-साथ शारीरिक सक्षमता भी अतिआवश्यक है। उस दिशा में प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय स्तर पर एक “विवेकानन्द स्टेडियम” का निर्माण कराया जाए। जिससे युवा शक्ति में विकास के साथ-साथ खिलाड़ियों का उभार एवं सेना या अन्य पुलिस सेवा में बहाली हेतु तैयारी करने वालों के लिए काफी मददगार साबित होगी। अगर पूर्व से कोई स्टेडियम अवस्थित है तो उसे आधुनिक बनाया जाए। साथ ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिहार और उत्तर प्रदेश से आरंभ करने का आग्रह किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!