किशनगंज : महावीर मार्ग में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र’ द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस’ में विवान, सभ्य एवं रुपिका ने मारी बाजी..

किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय महावीर मार्ग में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र’ द इंस्टीट्यूट ऑफ चेस’ में शनिवार की देर शाम जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो दर्जन बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इस केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में विवान डे, सभ्य अग्रवाल, सभ्य कुमार एवं रुपिका जैन ने बाजी मारी। उन्होंने आगे बताया कि जूनियर A विभाग में विवान के बाद अगले स्थानों पर क्रमशः तनय अग्रवाल, वंशिका चितलांगिया, पीहू रीवा अग्रवाल एवं समर्थ अग्रवाल ने जगह बनाई। वहीं जूनियर B विभाग में साध्वी साहा, अयान अग्रवाल, दीवा सोमानी एवं अन्य चैंपियन खिलाड़ी सभ्य अग्रवाल के पीछे-पीछे रहे। जूनियर C विभाग में सभ्य कुमार के बाद दूसरे से चौथा स्थान क्रमशः श्लोक कुमार, सार्थक अग्रवाल एवं वेदांश कुमार को प्राप्त हुआ। जबकि जूनियर D विभाग में रूपिका जैन ने अपने अन्य प्रतिद्वंदिगण यथा धानी अग्रवाल, रचित बिहानी, सार्थक कुमार, अंश कुमार, कृष्णा अग्रवाल एवं ग्रंथ जैन को पीछे कर चैंपियन बनने में सफलता पाई। इन सारे विजेताओं को मौके पर अतिथि के रुप में उपस्थित कैलाश रामदास, पंकज सिंघल, लक्ष्मी रामदास, नेहा जैन, मेघा अग्रवाल, निवेदिता अग्रवाल, देबजानी डे एवं स्वीटी कुमारी ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार एवं अन्य ने महती भूमिका निभाई।