District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज के नए डीएम विशाल राज होंगे, तुषार सिंगला का बेगूसराय तबादला

डीएम तुषार सिंगला के कार्यकाल को लेकर लोगो का कहना है कि इस तरह के अधिकारी एक दो साल और रहने की जरूरत था। जिले में डीएम तुषार सिंगला बेहतर काम किया है जिसको कभी भुला नहीं जाएगा

किशनगंज, 08 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में पदस्थापित जिलाधिकारी तुषार सिंगला का तबादला हो गया है। अब किशनगंज के नए जिलाधिकारी विशाल राज होंगे। डीएम विशाल राज पूर्णिया जिले के कसबा मदारघाट के रहने वाले हैं यूपीएससी 2017 में 242वां रैंक लाकर आईएएस बने।आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं पूर्व में मल्टी नेशनल कंपनी अमेजन में भी काम कर चुके हैं। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई राणी सति मंदिर बालिका विद्यापीठ कसबा से शुरू हुई। इसके बाद आईआईटी में सफलता प्राप्त की। मधुबनी में बतौर डीडीसी अपनी सेवा दे चुके हैं। डीएम तुषार सिंगला को बड़ी जिम्मेदारी मिली है वह बेगूसराय की मिली कमान संभालेंगे। वही डीएम तुषार सिंगला के कार्यकाल को लेकर लोगो का कहना है कि इस तरह के अधिकारी एक दो साल और रहने की जरूरत था। जिले में डीएम तुषार सिंगला बेहतर काम किया है जिसको कभी भुला नहीं जाएगा। वहीं डीएम तुषार सिंगला के कार्यकाल को जिलावाशी याद रखेंगे, उन्होंने अपने कार्यकाल में हर विभाग में जितना काम किया और सुधार लाया वह ऐतिहासिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!