किशनगंज : खगड़ा मेला गेट पर हथियार लहराने का वायरल वीडियो भ्रामक
जांच में सामने आया-युवक के हाथ में था मोबाइल फोन
किशनगंज,25जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात हथियार लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।
एसडीपीओ-वन गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वायरल वीडियो की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान वीडियो फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया गया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिख रहा युवक किसी हथियार को नहीं, बल्कि अपने हाथ में मोबाइल फोन ऊपर की ओर लहराते हुए आगे बढ़ रहा था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई गई है। जांच में यह साफ पाया गया कि हवा में लहराई जा रही वस्तु हथियार नहीं, बल्कि मोबाइल फोन है। उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे हथियार बताकर भ्रम फैलाया गया, जो पूरी तरह गलत है।
उल्लेखनीय है कि इस वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं। कुछ लोगों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो दो दिन पूर्व वार्ड संख्या 32 के पार्षद प्रतिनिधि सह जदयू नेता मकसूद अंसारी उर्फ अनवर द्वारा सदर थाना में दर्ज कराई गई अपहरण के प्रयास से जुड़ी प्राथमिकी से संबंधित हो सकता है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाओं पर ध्यान न दें तथा किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।



