किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नामांकन सभा में ‘बिरयानी लूट’ का वायरल वीडियो: AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के कार्यक्रम में मचा हंगामा

धक्का-मुक्की, हाथापाई और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की चर्चाएं तेज — उम्मीदवार बोले, “यह सिर्फ फातेहा खानी थी”

किशनगंज,16अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के बीच AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में लोगों को बिरयानी के पैकेट के लिए एक-दूसरे को धक्का देते, छीना-झपटी करते और हाथापाई करते देखा जा सकता है। यह नजारा आलम की ‘फातेहा खानी’ सभा का बताया जा रहा है, जो उनके नामांकन से पहले आयोजित की गई थी।

गुरुवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पूर्व तौसीफ आलम ने एक धार्मिक कार्यक्रम रखा था, जहां हजारों की संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बिरयानी वितरण के दौरान अफरातफरी मच गई, जिसके वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी।

आचार संहिता उल्लंघन पर उठे सवाल

राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि चुनावी मौसम में ऐसे आयोजनों में भोजन या उपहार वितरण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है। हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी कार्रवाई या नोटिस की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

उम्मीदवार की सफाई

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तौसीफ आलम ने कहा कि कार्यक्रम “फातेहा खानी” के अवसर पर आयोजित था और बिरयानी लोगों के लिए प्रसाद स्वरूप तैयार की गई थी। उन्होंने कहा — “यह कोई चुनावी आयोजन नहीं था। वहां जो भी भीड़ थी, वह मेरे प्रति प्रेम और आस्था से आई थी।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि

AIMIM इस बार ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस’ के बैनर तले चुनाव लड़ रही है, जिसमें आज़ाद समाज पार्टी (ASP) और अपनी जनता पार्टी (AJP) शामिल हैं। गठबंधन बिहार की कुल 64 सीटों पर चुनाव मैदान में है, जिनमें से AIMIM 35, ASP 25 और AJP 4 सीटों पर प्रत्याशी उतार रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!