फिल्मी दुनिया

**वायरल स्टार राकेश मिश्रा की बेटी श्री का जन्मदिन मनाया गया**

गुड्डू कुमार सिंह/वायरल स्टार राकेश मिश्रा की बेटी श्री का पहला जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर इमप्पा के अध्यक्ष अभय सिन्हा समेत कई फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों ने श्री को बधाई दी।

जन्मदिन समारोह में निर्माता निशांत उज्जवल, रौशन सिंह, शर्मिला रौशन सिंह, संजय सिन्हा, पंकज तिवारी, बद्री झा, निर्देशक रजनीश मिश्र, अनंजय रघुराज, महेश वेंकट, विष्णु शंकर वेलु, लालबाबू पंडित, अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री शुभी शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

राकेश मिश्रा ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर खुशी जताते हुए कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल है। श्री के लिए सभी का प्यार और आशीर्वाद अनमोल है।” समारोह में खेल, संगीत, और कई अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।

उन्होंने कहा कि हर आंगन को जो सजाती है जो पिता की मान बढ़ाती है सृष्टि की जननी कहलाती है वह बेटी लक्ष्मी रूप में आती है मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी प्रथम सुपुत्री श्री मिश्रा का पहला जन्मोत्सव माना रहा हूं आप सभी को नेह निमंत्रण देकर बुला रहा हूं आइएगा और अपना आशीर्वाद दीजिएगा
आपका बहुत आभारी रहेंगे मिश्रा परिवार।

श्री के पहले जन्मदिन पर आए मेहमानों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके प्रति अपने प्यार और स्नेह का इजहार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!