राज्य
जमशेदपुर, बागबेड़ा में बाबा बड़ौदा का मना समाधि दिवस।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट मंदिर प्रांगण में बाबा बडौदा का समाधि दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 1200 से 1500 साधु संत बिहार, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से आते हैं. बांग्ला तिथि के अनुसार नव असिन को मनाया जाता है, जिसमें बृहद रूप से भंडारा का आयोजन किया जाता है. बाबा बड़ौदा सेवा समिति के सदस्यों का कहना है कि लगभग 200 सालों से उनके पूर्वजों के द्वारा भंडारा का आयोजन और साधु संतों का विदाई भी करते हैं और संस्था के लोगों का कहना है कि भंडारा कोई भी सामान किसी से लिया नहीं जाता है. स्वयं बाबा को मानने वाले भिजवा देते है. इसमें मुख्य रूप से इचागढ़ की विधायक सविता महतो, सुनील महतो उर्फ मित आभा महतो, शैलेंद्र महतो, हरमोहन महतो, सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे।