पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने किया बिडिओ का घेराव….

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र मे बढ रही पीने की पानी की समस्या को लेकर शनिवार को इचरी व बलिगाँव पंचायत के ग्रामीण महिलाओ ने प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर गडहनी बिडिओ का घेराव किया।ग्रामीणो ने बताया कि ईचरी पंचायत के सिहार बरघारा व बलिगाँव पंचायत के महथिन टोला के वार्ड 15 व 16 सहित कई गाँवो मे पीने की पानी की समस्या विकट हो गई है।इस दौरान महिलाओ ने बिडिओ बीरेन्द्र कुमार को बताया कि नलकूप बोरिंग चलने व भीषण गर्मी के कारण घरेलू चापाकले पुरी तरह से फेल हो गई है वहीं नल जल योजना का पानी सप्लाई नही होता जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।ग्रामीणो की समस्याओ को लेकर बिडिओ ने जेई पीएचडी विभाग को फोन कर खराब पडे सरकारी चापाकलो को बनवाने व आयर थाना को फोन कर नलकूप व बोरिंग को बन्द करवाने को कहा साथ ही नल जल योजनाओ की जाँच कर कारवाई करने की बात कही।वहीं जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने कहा कि शीघ्र समस्याओ का निदान कराया जायेगा।मौके पर महिला संजु देवी तेतरा देवी गीता देवी लालमुनी देवी सवीता देवी ललिता देवी भुतेश्वरी देवी हेवान्ती देवी गुडिया देवी प्रभावता देवी माया देवी मटुरा कुंवर मीरा देवी आरती देवी उर्मिला देवी अमना बेगम सुनिल कुमार साह बीसहनो महिलाओ ने पानी की समस्या को लेकर सरकार से गोहार लगाई है।