ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जर्जर सड़क पर आवागमन करने में बरचौंदी के ग्रामीणों को हो रही है परेशानी: मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र प्रसाद 

मंगली हाट से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि वाहन चलना तो दूर की बात है ग्रामीणों का पैदल चलना भी दुश्वार है

किशनगंज, 15 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत को मंगली हाट से जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है। गुरुवार को जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र प्रसाद सहित ग्रामीणों ने बताया कि बरचौंदी पंचायत को मंगली हाट से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि वाहन चलना तो दूर की बात है ग्रामीणों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में जर्जर सड़क में हुए गड्ढे में जब जलजमाव हो जाता है तब आवागमन में काफी परेशानी होती है और दोपहिया वाहन भी पंचर होने लगते हैं जिसके चलते ग्रामीणों का आवागमन भी कम हो जाता है। पंचायत के मुखिया बीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि विभाग द्वारा कैमरा लगाकर जांच भी किया गया इसके बाद उनसे कहा गया कि सड़क टेंडर में गया है लेकिन अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि सड़क निर्माण कार्य कब तक शुरू हो पाएगा।

मॉनसून आते ही जर्जर सड़क के गड्ढे में पानी भर जाता है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक बरसात शुरू हो जाने पर सड़क तो दिखाई ही नहीं पड़ती है सड़क के गड्ढों में पानी भरा होता है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त सड़क का मरम्मत कार्य या फिर पुनः निर्माण कार्य कराया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिल सके।

Related Articles

Back to top button