ठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्य

ठाकुरगंज : नल जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ: शमशाद आलम

नल जल योजना का पानी टंकी लगे हुए तकरीबन एक वर्ष हो गया है लेकिन अब तक नल जल योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाया।

किशनगंज, 15 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के होटल बस्ती गांव में ग्रामीणों को नल जल योजना का शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। सोमवार को स्थानीय समाजसेवी शमशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि नल जल योजना का पानी टंकी लगे हुए तकरीबन एक वर्ष हो गया है लेकिन अब तक नल जल योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाया। उनका कहना है कि नल जल योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है कागजों में ही नल जल योजना की खानापूर्ति की जा रही है लेकिन नल जल योजना धरातल पर नजर नहीं आ रहा है और ग्रामीणों को हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिलना चाहिए जो ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर तक बताया गया है लेकिन अब तक नल जल योजना का शुद्ध जल ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ है। गौरतलब हो कि सरकार नल जल योजना के प्रति गंभीरता दिखाते हुए हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर नल जल योजना को लाए और धरातल पर उतारने के लिए जद्दोजहद कर रही है तो वहीं संवेदक द्वारा लापरवाही सामने आ रही है कि नल जल योजना के तहत पानी टंकी लगने के बाद भी अब तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ। यह बहुत हैरानी की बात है कि सरकार के योजना का संवेदक द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है। आगे समाजसेवी शमशाद आलम ने नल जल योजना से जुड़ी परेशानियों को बताते हुए कहा कि संवेदक मो० रियाज अहमद द्वारा उक्त नल जल योजना का कार्य किया गया लेकिन अभी तक ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पाए हैं।

Related Articles

Back to top button