ठाकुरगंज : सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमित का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य मानक के तहत नहीं हो रहा है जिससे बरसात के दिनों में सड़क ढह सकती है और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
किशनगंज, 14 नवंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोलमारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 माखनपुर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में अनियमित का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य मानक के तहत नहीं हो रहा है जिससे बरसात के दिनों में सड़क ढह सकती है और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय ग्रामीणों में सरल कुमार दास, संजय कुमार दास सहित अन्य ने बताया कि मौके पर सुचना पट भी नहीं लगाया गया है और ना ही ठेकेदार, जेई आते हैं। एक मुन्सी की देखरेख में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मुन्सी कहते हैं कि ठेकेदार, जेई मैं ही हूं जो भी कहना है मुझसे कहो। ग्रामीण बेहर निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं।