श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक 8 मई, 2023 को समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नाजिरपुर में नवनिर्मित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन किया गया ।

breaking News योजना राज्य

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-इस उद्घाटन समारोह के अवसर स्वच्छता के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा का भी अनावरण अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई (डब्ल्यू0पी0यू0) परिसर में किया गया ।

नाजिरपुर पंचायत में स्वच्छता के उद्देष्य से 10 पैडल रिक्शाक एवं एक ई-रिक्शाु को हरी झंडी दिखाकर माननीय मंत्री जी द्वारा रवाना किया गया जो गाँव-गाँव जाकर घरो से कचड़ा इकट्ठा करेगी तथा डब्ल्यू0पी0यू0 पर इसे संग्रहित किया जाएगा । वहाँ उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए आप सबों को स्वयं जागरूक रहना पड़ेगा । आपको अपने घर का गीला कचड़ा हरा डस्टविन में तथा सुखा कचड़ा नीला डस्टविन एकत्रित करना है और जब आपके पास पैडल रिक्षा वाले स्वच्छताग्राही आयें तो आप उन्हें कचड़ा उपलब्ध करा दें जो अपशिष्टड प्रसंस्करण ईकाई तक पहुँचाया जाएगा एवं वहाँ पर इसका निस्तारण किया जाएगा । इससे गंदगी कम होगी तथा बीमारियां हमसे दूर रहेंगी । यह बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के ही प्रयास का नतीजा है कि आज गांव को भी स्वच्छ किया जा रहा है । आप सभी की समझदारी से स्वच्छता आएगी तथा गाँधी जी की सपना साकार होगा ।