ताजा खबरराजनीति

आॅपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मामलों पर राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाना उचित नहीं – विजय कुमार चैधरी

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री रामसेवक सिंह कुशवाहा तथा प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।

उक्त मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि ‘शहीद’ का दर्जा देने के लिए भारत सरकार द्वारा पहले से ही श्रेणीवार मानक निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में इस विषय पर अनावश्यक प्रश्नचिन्ह खड़े करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आॅपरेशन सिंदूर जैसे अत्यंत संवेदनशील मामलों पर राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाना किसी ही रूप में सही नहीं है। केंद्र सरकार ने इस विषय पर दो बार सर्वदलीय बैठक आयोजित कर सभी राजनीतिक दलों को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!