किशनगंजताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नेहरू कॉलेज बहादुरगंज में प्राचार्य और छात्र के बीच विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल

किशनगंज,28जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज नगर क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य और एक छात्र के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कॉलेज प्राचार्य जमीरुल आलम द्वारा एक छात्र से मोबाइल फोन छीनने और कथित तौर पर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद छात्रों में नाराजगी का माहौल है।

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि घटना लंच टाइम के दौरान की है, जब एक छात्र कॉलेज परिसर में देरी को लेकर वीडियो बना रहा था। वह छात्राओं से पूछ रहा था कि वे कितनी देर से कॉलेज परिसर में खड़ी हैं। तभी कॉलेज प्राचार्य जमीरुल आलम वहां पहुंचे और उक्त छात्र का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद छात्र को अंदर ले जाया गया। पूरी घटना का वीडियो किसी अन्य छात्र ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

छात्रों का आरोप – प्राचार्य का व्यवहार अभद्र

स्थानीय छात्रों ने प्राचार्य पर आरोप लगाया कि वह अक्सर छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। छात्रों की मानें तो प्राचार्य का रवैया तानाशाहीपूर्ण है और वे छात्रों की बातों को अनसुना करते हैं।

प्राचार्य ने दी सफाई

वहीं प्राचार्य जमीरुल आलम ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि संबंधित छात्र ने एक शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसी कारण उन्होंने छात्र का फोन लिया। उनके अनुसार, छात्र ने बाद में अपनी गलती स्वीकार कर माफी भी मांग ली थी।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

मामले पर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे यूनिवर्सिटी का विषय बताया और कहा कि कॉलेज प्रशासनिक रूप से विश्वविद्यालय के अधीन आता है, इसलिए कार्रवाई वहीं से होगी।

हालांकि, किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी, और उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!