ताजा खबर

कुलपति ने किया महाविद्यालय पत्रिका प्रज्ञा का विमोचन।

टैलेंट हंट 2025 के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।

सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):- एस यू कॉलेज, हिलसा के सभागार में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रज्ञा’ का विमोचन पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 उपेन्द्र प्रसाद सिंह,प्राचार्य डॉ गजेंद्र प्रसाद गदकर व अन्य अतिथियों ने किया। सर्वप्रथम कॉलेज संस्थापक बाबा विष्णु प्रकाश उदासीन उर्फ झक्कड़ बाबा की प्रतिमा पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन से हुआ।कुलपति प्रो0 उपेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय पत्रिका ‘प्रज्ञा’अपने नाम के अनुरूप ज्ञान,विद्या,वैभव का संगम बनकर मानस का उन्नयन करेगी।इस पत्रिका के माध्यम से शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्राओं को लेखन का एक मंच मिला है जिसमें वे अपनी रचनात्मक प्रतिभा के जलवे दिखा सकते हैं।

लेखन से व्यक्तित्व विकास और नए विचारों का उन्मेष होता है।प्राचार्य डॉ गदकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को तराशने के लिए कई सेमिनार,क्विज,कैंपस सेलेक्शन, मल्टीडीसपलनरी एकेडमीक टैलेंट हंट जैसे प्रतियोगिता आयोजित करवा कर उनकी हौसला अफजाई करवाई,उन्हें मंच प्रदान किया।जिससे उन्हें जीवन में आगे भी सफलता मिलेगी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण,पूर्व प्राचार्य प्रो0 प्रवीण कुमार,मैडम वीसी डॉ मीना कुमारी,आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी पटना के कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव,पीपीयू छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो0 राजीव रंजन ने भी अपनी बात रखी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को हिलसा अवस्थित श्री चंद उदासीन महाविद्यालय के सभागार कक्ष में कॉलेज की वार्षिक पत्रिका प्रज्ञा के द्वितीय अंक का विमोचन किया एवं मल्टीडिसीप्लिनरी एकेडमिक टैलेंट हंट-2025 के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान का हौंसला बढ़ाया। कुलपति प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने को हिलसा अनुमंडल का निवासी होने के साथ संबोधन शुरू करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के शैक्षणिक माहौल को पूरा करने में काफी सराहनीय योगदान दे रहा है। कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षक उत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी अच्छे तरह से अपने कार्य एवं दायित्व को पूरा करें।

मौके पर समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, लीगल अधिकारी प्रो0 मुकेश रॉय,प्रो0अनिता सागर,प्रो0 प्रवीण कुमार,डॉ राहुल अमृतराज, प्रो0 पीसी चौरसिया, डॉ पिंकी कुमारी,डॉ संदीपा इंद्रा,डॉ प्रभात कुमार,डॉ हरजीत कुमार,डॉ शिव प्रसाद ठाकुर,डॉ रविंद्र साह, डॉ सम्राट सरकार,प्रो0अरविंद कुमार,डॉ अश्विनी कुमार झा, डॉ भुवनेश्वर कुमार मंडल,प्रधान सहायिका सुभद्रा सिन्हा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजीव नयन सिंह, पूर्व एसओ अरुण कुमार,लेखापाल रोनित रॉय,आलोक कुमार सिंह,कुमार पवन,सचिव शैलेश कुमार,जलेंद्र कुमार,मधुसूदन कुमार,मुनील कुमार,राजा कुमार,नवीन कुमार,गुड्डू कुमार,प्रदीप कुमार,सियापति देवी,छात्र संघ प्रतिनिधि रिषु कुमार,रौशन मिश्रा व सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!