झारखंडविचार

विहिप – बजरंग दल ने पलामू एसपी का स्वागत किया व उन्हें श्रीमद् भागवत गीता प्रदान किया – दामोदर मिश्र

नवेंदु मिश्र

विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल का एक प्रतिनिधि मण्डल ने पलामू के नव नियुक्त आरक्षी अधीक्षक रिश्मा रमेशन, आई पी एस, से मुलाकात कर उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता का एक प्रति दे कर उनका जिला में स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल ने एसपी साहिबा के सफल कार्यकाल के लिए ईश्वर से कामना किया, और उन्हे शुभकामनाएं दी।

आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात करने वाला विश्व हिंदू परिषद प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष लाला यादव, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पाण्डेय, सह मंत्री अमित तिवारी, सह मंत्री आशीष कुमार चौरसिया, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, बलो पासना प्रमुख विकाश कश्यप, नगर विहिप अध्यक्ष दीपक प्रसाद, मंत्री दीपक सिंह, बजरंग दल के नगर सह संयोजक दिलीप गिरी, बजरंगी वेद शुक्ला, इत्यादि सामिल थे।

Related Articles

Back to top button