ज्योतिष/धर्मझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

विहिप बजरंग दल पलामू का दीपोत्सव का आयोजन कल जिला कार्यालय में होगा

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा कल जिला कार्यालय में दीपावली का आयोजन किया जाएगा। दीप जलाकर और रंगोली बना कर त्यौहार का स्वागत किया जाएगा। आज उसी सिलसिले में जिला कार्यालय में एक बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया गया।
दीप जलाने का महत्व बताते हुए विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला पालक दामोदर मिश्र ने कहा कि दीप जलाने से अंधकार पर प्रकाश की जीत होती है और इससे जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार होता है। कल शाम जिला कार्यालय के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पलामू के जिला और नगर समिति के सभी सम्मानित सदस्यों की सहभागिता रहेगी। कल के कार्यक्रम के तैयारी हेतु आज जिला कार्यालय में सजावट और साफ सफाई की गई।
आज के बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पलामू जिला पालक सह प्रांत सेवा टोली सदस्य दामोदर मिश्र, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, बालोपासना प्रमुख विकाश कुमार कश्यप, नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी और सह संयोजक रौशन जी इत्यादि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!